जहानाबाद, जून 9 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। कृषि ऋण अभियान के तहत संयुक्त कृषि भवन में किसानों को कृषि उत्पादन और ऋण संबंधी कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीआई रीजनल मैनेजर अमित कुमार ने की। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में किसान योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाते हैं, जिससे उनकी आर्थिक उन्नति अवरुद्ध हो जाती है। योजनाओं के लाभ के लिए किसानो को जानकारी होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कृषि व्यापार उत्पाद जैसे कृषि खाद्य उद्यम, ऋण, कृषि अवसंरचना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत अन्य किसानों के लिए लाभकारी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान इन योजनाओं के माध्यम से गोदाम, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए तथा कृषि से जुड़े उद्योग के लिए ऋण लेकर आर्थिक उन्नति...