साहिबगंज, अक्टूबर 30 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि, सहकारिता व उद्यान विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की भी समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों से योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन की विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसानों की आर्थिक उन्नति, आत्मनिर्भरता एवं ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। लिहाजा आवश्यक है कि प्रत्येक योजना का कार्यान्वयन गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए, ताकि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कृषक परिवारों तक पहुंच सके। ड...