मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- दीवान गन्ना मिल ने प्रथमा बैंक के खातों में किसानों का 26 करोड़ 83 लाख रुपये और गन्ना सोसाइटी का का 32 लाख 22 हजार का भुगतान कर दिया है। क्षेत्र के किसानों को हमेशा शिकायत रहती थी कि गन्ना मिल की ओर से समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। पिछले वर्ष से गन्ना मिल ने सुधार करते हुए समय पर गन्ना भुगतान किया है। गन्ना मिल के प्रबंधक ने बताया की पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी 12 नवंबर से 23 नवंबर तक का गन्ना भुगतान किसानों के खातों में पहुंचा दिया गया है। किसान रणजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, संजय कसाना, प्रमोद कसाना, मिंटू चौधरी आदि ने बताया किसानों के भुगतान से वह संतुष्ट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...