अलीगढ़, मार्च 18 -- किसानों को कम मुआवजे का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा -अलीगढ़-पलवल हाईवे पर एनएच-334डी पर बनने वाले हाईवे से जुड़ा है मामला -खैर ‌विधायक ने की थी शिकायत, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने दिए कार्यवाही के आदेश अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़-पलवल हाईवे एनएच-334डी पर प्रस्तावित हाईवे के लिए अधिग्रहण होने वाली किसानों की जमीन के एवज में कम मुआवजे का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मामले में कार्यवाही के आदेश दिए हैं। खैर विधायक सुरेन्द्र दिलेर ने बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि को बढाए जाने की मांग रखी थी। विधायक द्वारा दिए गए पत्र में लिखा गया था कि खैर विधानसभा क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग अर्राना से टप्पल वाया बॉकनेर, राजपुर, खण्डेया ...