फरीदाबाद, अक्टूबर 11 -- पलवल। जिले में धान की कटाई शुरू हो चुकी है, लेकिन कई कम्बाईन हारवेस्टर बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट यूनिट के चल रहे हैं, जिससे पराली प्रबंधन में कठिनाई आती है। ऐसे हारवेस्टर से अवशेष खेतों में रह जाते हैं और किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए सभी किसानों को कम्बाईन हारवेस्टर में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल ने बताया कि आठ अक्तूबर को जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी कम्बाईन हारवेस्टर में सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट यूनिट लगाना जरूरी है। बिना इस यूनिट के चल रहे हारवेस्टर जब्त किए जाएंगे और उनके संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कृषि उपनिदेशक ने किसानों से अपील की कि वे पराली में आग न लगाएं, बल्कि फसल अवशेषों का वैज्ञानिक ढ...