लखीमपुरखीरी, मई 1 -- चपरतला। आगामी पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना सर्वे कार्य प्रारम्भ किए जाने से पहले चीनी मिल व गन्ना विभाग का संयुक्त गन्ना सर्वे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जेबीगंज अविनाश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में चीनी मिल अजबापुर के हरियाली किसान बाजार सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वेकर्मियों को गन्ना आयुक्त की ओर से जारी सर्वे नीति के दिशा-निर्देशों के अनुसार सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बसन्त व शरदकालीन पौध के अलावा पेड़ी गन्ना का सत्यापन, प्रमाणीकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए बताया कि किसान अपना ऑनलाइन घोषणा-पत्र विभागीय वेबसाइट enquiry.caneup.in पर अवश्य भर दें। यदि कोई कि...