जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर। अब गन्ना किसानों को पर्चियां केवल एसएमएस के जरिए मोबाइल फोन पर भेजी जाएंगी। जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुमार निराला ने बताया कि यह व्यवस्था प्रदेश भर में लागू की गई है, ताकि किसानों को समय पर पर्ची मिल सके और गन्ने की आपूर्ति में देरी न हो। उन्होंने कहा कि किसान अपने मोबाइल को हमेशा चालू और चार्ज स्थिति में रखें। इनबॉक्स खाली रखें और डीएनडी सेवा चालू न करें। अगर मोबाइल नम्बर गलत दर्ज है तो उसे अपने गन्ना पर्यवेक्षक या समिति के माध्यम से सही करा लें। गन्ना अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट गन्ना किसान एसजीके पोर्टल पर सही मोबाइल नम्बर दर्ज होना बहुत जरूरी है। मोबाइल बंद होने या डीएनडी सेवा चालू रहने से एसएमएस पर्ची नहीं मिल पाती। नई व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी है और इससे किसानों को समय पर पर्ची मिलने, ताजा गन्ना मिल को ...