रुडकी, फरवरी 19 -- किसानों को कृषि यंत्र पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल बाद भी नहीं मिल पाई है। पीड़ित किसानों ने इस संबंध में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी से मिलकर वार्ता की। वर्ष 2024 में कृषि नियंत्रीकरण योजना के तहत नारसन ब्लॉक के पांच किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी पर ट्रैक्टर दिए गए थे। किसान तपेश्वर, ओमवीर, दिनेश, बालेंद्र, अरुण का कहना है कि एक साल बीतने के बाद भी उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाया है। बुधवार को किसानों ने लंढौरा स्थित भूमि एवं भूमि संरक्षण कार्यालय पहुंच कर अशिकारी से वार्ता की। इस दौरान अधिकारी की ओर से किसानों को जल्द ही सब्सिडी का लाभ मिलने का आश्वाशन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...