औरंगाबाद, मई 19 -- दाउदनगर में 89.13 लाख रुपए की लागत से अनुमंडल स्तरीय कृषि कार्यालय भवन का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के कुल 62 अनुमंडलों में एक साथ भवनों का शिलान्यास किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे। शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में किया गया, जहां अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, बीएमएसआईसीएल के प्रबंधक श्रीकांत कुमार सिंह, जेई विनय कुमार, सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि भवन निर्माण से किसानों को अब योजना...