आगरा, सितम्बर 18 -- आगरा में डीएपी वितरण को लेकर उठ रहे सवालों के बीच गुरुवार को एफपीओ विकास समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की है। यहां उन्होंने एक एकड़ फसल के लिए डीएपी के पांच पैकेट देने की पैरवी की है। साथ ही एफपीओ को खाद लाइसेंस, इफको और कृभको के ओ फार्म दिलाने की मांग की है। समिति की प्रतिनिधि मंडल में समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन, किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने बताया कि सहकारी समितियों पर डीएपी के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है। दिनभर यहां लाइन में लगने के बाद किसानों को एक या दो पैकेट डीएपी मिलती है। इसके बाद एक सप्ताह बाद उनका नंबर आता है। किसानों को दी जाने वाली डीएपी ऊंट के मुंह में जीरा समान है। उन्होंने बताया कि किसानों को कम से कम एक एकड़ भूमि के लिए पांच पैकेट डीएपी वितरित की जाए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ...