सराईकेला, सितम्बर 25 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कृषि विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड का पंजीकरण लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण कराने के लिए सभी पंचायतों में शिविर लगाने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना के शेष किसानों का ई केवाईसी करने, समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज वितरण कराने, लंबित डीप बोरिंग कार्य पूर्ण करने तथा किसानों को मिट्टी परीक्षण हेतु प्रेरित कर उनकी भूमि की उर्वरता के अनुरूप खेती के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। वह बुधवार को समाहरणालय सभागार में कृषि, मत्स्य, सहकारिता समेत अन्य विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, जिससे कि लाभुकों को उसका लाभ मिल सके। किसानों को फूलों की खेती के लिए करें प्रोत्सा...