बुलंदशहर, जून 2 -- पंजाब नेशनल बैंक की ओर से सोमवार को यमुनापुरम की पीएनबी शाखा द्वारा कृषि लोन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारिकीकरण एवं कृषि अवसंरचना निधि योजनाओ में ऋण स्वीकरण और वितरण की कार्यवाही की गयी। कार्यक्रम शुभारंभ रोजगार आजीविका मिशन के उपायुक्त सूबेदार सिंह यादव ने किया। लीड बैंक मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि इस अभियान में जो स्वयं सहायता समूह को ऋण प्राप्त हुआ उन्हें ऋण स्वीकृति पत्र भी दिया गया है। इस मेले के दौरान करीब 100 से अधिक ग्राहकों से संपर्क किया और मंडल की विभिन्न शाखाओं द्वारा 100 ग्राहकों को करीब 15 करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। बैंक के उच्चधिकारियों ने इस कदम कि सरहारना की। एलडीएम धीरज कुमार ने कहा कि बैंक किस...