मुंगेर, नवम्बर 29 -- तारापुर,निज संवाददाता। रबी फसल की बुआई को लेकर प्रखंड क्षेत्र के किसानों के बीच बीज वितरण कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में ई-किसान भवन तारापुर में किसानों को गेहूं का प्रमाणित बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीताराम ने बताया कि सरकार की कृषि प्रोत्साहन योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बीज दिया जा रहा है, जिससे किसानों की लागत कम होगी और बेहतर उत्पादन प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की कि पहले आओ पहले पाओ के तहत समय पर बीज प्राप्त कर रबी मौसम का लाभ उठाएं तथा वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर अधिक उपज हासिल...