पीलीभीत, अगस्त 17 -- पूरनपुर। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए। बिजली का निजीकरण बंद किया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए और उनको यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए। यही नहीं आलू, मटर के लिए डीएपी भी उपलब्ध कराई जाए। 10 साल पुराने डीजल इंजन पर लगी रोग को हटाया जाए, इसके अलावा ज्ञापन में कहा गया है आने वाले धान के सीजन में राइस मिलर्स द्वारा डाला और सीडी कटौती का संज्ञान लेते हुए रास मिल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी करने वाली मिलों का लाइसेंस निरस्त किया जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह कहलो, जोग सिंह, श्यामल हालदार, प्रदीप, अमल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...