खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता किसानों की आर्थिक तरक्की के लिए उन्नत तरीके से खेती करने की जरूरत है। यह बातें डीएओ अविनाश कुमार ने केवीके में इफको किसान मित्र समूह के साथ आयोजित बैठक के दौरान बुधवार को कही। बैठक के दौरान केवीके ने किसानों को संतुलित तरीके से खेतों में खादों के प्रयोग करने की बात कही। इसमें मुख्य रूप से नैनो खाद के प्रयोग करने पर बल दिया। इस स मौके पर केवीके के कृषि वैज्ञानिक जितेन्द्र कुमार, इफको के अजीत कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित भूषण, रणवीर कुमार, मृत्युंजय कुमार, आदि ने भी किसानों के बीच अपनी अपनी बातें रखी। वहीं किसान चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार आदि ने भी किए जा रहे खेती के तौर तरीके के बारे में उपस्थित किसानों केा जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...