किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज, संवाददाता। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पीएम किसान योजना का 21वीं किस्त का हस्तांतरण किया किया जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केन्द्र, किशनगंज के परिसर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत एक किसान गोष्ठी का भी आयोजना किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक, डॉ. राजीव सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, किशनगंज, केन्द्र के वैज्ञानिक गण,एवं जिला कृषि कार्यालय के सहायक निदेशकों के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान ने किसानों को फसलों में रसायनिक खाद के समुचित उपयोग के साथ जैविक उर्वरक के व्यवहार पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं बताया कि इससे लागत में कमी क...