पाकुड़, जून 8 -- महेशपुर, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम विगत 29 मई से चल रहा है। इस कड़ी में शनिवार को प्रखंड के अहिल्यापुर, शिवरामपुर एवं बथानडंगा गांव में में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें केवीके वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को उन्नत खेती, सीधी बुआई, प्राकृतिक खेती, बीज उपचार, खरीफ फसलों का प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, बारिश में पशुओं की देखभाल आदि के बारें में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही कृषि विभाग के योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वरीय वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...