बेगुसराय, जुलाई 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को संबोधित करते हुए बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को उर्वरक का अधिक मूल्य नहीं देना पड़े और जो सरकार का निर्धारित मूल्य है उसी मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध हो इसकी जवाबदेही तय करना होगा। बीससूत्री अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराए, सरकार किसानों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी आयुष सिंह ने कहा कि वर्तमान में उर्वरक की कोई कमी नहीं है खरीफ फसल में किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध रहेग...