दरभंगा, दिसम्बर 14 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। किसानों को यूरिया एवं डीएपी के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग नहीं करने एवं उर्वरक उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक खुदरा उर्वरक विक्रेता की सतत निगरानी एवं उर्वरक परिचालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित विधायकों ने गेहूं में अंकुरण नहीं होने की शिकायत की। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को इसकी जानकारी मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने अनुदानित दर पर वितरित एचडी 2967 बीज की अंकुरण क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसानों के खेत का अविलंब निरीक्षण प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाए। इसके ल...