हल्द्वानी, फरवरी 21 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने बुधवार को मंडी समितियों की मासिक समीक्षा बैठक की। यहां भारत सरकार द्वारा संचालित ई-नाम परियोजना की जानकारी दी गई। उन्होंने इस परियोजना को प्रत्येक किसान एवं व्यापारी तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक माह की 14 तारीख को सुबह 11 बजे एक किसान गोष्ठी आयोजित करने के निर्देश दिए। ताकि किसानों एवं व्यापारियों को ई-नाम योजना से प्राप्त होने वाले लाभ की जानकारी मिल सके। सचिव मंडी समितियों को मंडी शुल्क की वसूली के लिए व्यापारियों, आढ़तियों को 10 अप्रैल तक करने को कहा। अन्यथा लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए। यहां बीएस चलाल प्रबंध निदेशक, निर्मला बिष्ट महाप्रबंधक (प्रशासन) एवं जुबक मोहन सक्सैना महाप्रबंधक (वित्त) रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...