पटना, मार्च 9 -- कृषि विपणन निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने कहा है कि किसानों को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ही हमारा उद्देश्य है। वे रविवार को कृषि भवन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किसान उत्पादक संगठन मेला, प्रदर्शनी व कार्यशाला 2025 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। निदेशक ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर एवं राज्य के अन्य जिलों से लगभग एक हजार से अधिक किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला में कुल 44 स्टॉल लगाये गये, जिनमें एफपीओ की ओर से कृषि से संबंधित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। स्टॉलों में मखाना, गेहूं, चावल, मशाला, दलहन, मक्का, तेलहन, मोटे अनाज तथा बागवानी आधारित किसान उत्पादक संगठनों द्वारा अपने-अपने उत्पादों का विस्तृत प्रदर्शन किया गया। किसानों एवं आगन्तुकों ने इन स्टॉलों में ...