मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मृदा दिवस के उपलक्ष्य में प्राकृतिक खेती फॉर्म बड़गोती फॉर्म सरकड़ा बिलारी में शुक्रवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया कि मृदा में कैसे जीवाणु संरक्षित किए जाएं उनको कैसे पोषण दिया जाए प्राकृतिक खेती के लिए कल्चर घर में ही विकसित करके उन्हें खेतों तक कैसे पहुंचाया जाए, जीवाणु कैसे काम करते हैं उनकी कृषि में कितनी उपयोगिता है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मणी एग्रो हब लखनऊ से आए मोती पालन विशेषज्ञ डॉक्टर अयूब हुसैन ने किसानों को तालाब बनाकर उसमें मोती पैदा करने के बारे में ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षक ने बताया कि डीएम संभल और मंडल आयुक्त डॉ आंजनेय कुमार सिंह की ओर से काफी सहयोग किया जा रहा है यह किसानों की आय दोगुनी करने और विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लैब ट...