चंदौली, मार्च 8 -- चंदौली। कृषि वज्ञिान केंद्र चंदौली में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अयोध्या के सदस्य प्रबंध परिषद शैलेंद्र कुमार रघुवंशी ने कहा कि किसानों को आधुनिक खेती की ओर अग्रसर होना चाहिए। इससे उनकी आय बढ़ेगी और आर्थिक समृ़द्धि आएगी। इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक इफको सहित जनपद के 350 कृषक एवं महिला कृषकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 200 महिलाएं एवं 150 पुरुष कृषक थे। प्रबंध निदेशक के सदस्य एवं-प्रसार कार्यक्रम के पश्चात सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के अंतर्गत कटहल एवं महुआ का वृक्षारोपण किया। साथ ही केंद्र की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया। अध्यक्षता निदेशक प्रसार प्रो आरबी सिंहने की। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नरेन्द्र रघुवं...