जहानाबाद, जून 12 -- कृषि वैज्ञानिकों की टीमों ने किया 90 गांवों का भ्रमण गांवों में 15 दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन मेहन्दीया, एक संवाददाता। जिले के विभिन्न गांवों में 15 दिवसीय विकसित कृषि संकल्प अभियान का आयोजन सम्पन्न हो गया। इस अभियान के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आईसीएआर के वैज्ञानिकों सहित कृषि विभाग के अधिकारियों की 2 टीमों ने 90 गावों का भ्रमण कर किसानों से सीधा संवाद किया तथा उनकी समस्याओं पर सुझाव भी दिया। इस कड़ी में अभियान के अंतिम दिन गुरुवार को किसान गोष्ठी का आयोजन कुर्था प्रखण्ड में किया गया। वैज्ञानिकों की पहली टीम ने सुरा, गंगेया एवं फुलसाथर में, वहीं दूसरी टीम ने अलावलपुर, शाहपुर एवं डकरा में सभाएं आयोजित की। पहली टीम में वरीय वैज्ञानिक डॉ. अनीता कुमारी ने किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, मृदा स्वास्थ्य प...