पलामू, मई 7 -- हैदरनगर। प्रखंड सभागार हैदरनगर का में मंगलवार को किसानों की विशेष बैठक में नया केसीसी के आवेदन, केसीसी ऋण माफी, किसान रजिस्ट्रेशन करने पर विशेष चर्चा की गई। इसकी अध्यक्षता कर रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किसान मित्रों, सभी उपस्थित महिला समूह सखी मंडल व किसानों सहित इस प्रखंड के प्रगतिशील किसानों को आधुनिक एवं तकनीकी खेती की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी किसानों को 6 से 31 मई तक कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर किसानों को लंबित योजनाओं से आच्छादित कराने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...