हमीरपुर, जून 21 -- हमीरपुर। जय जवान जय किसान एसोसिएशन ने डीएम को भेजे देकर किसानों को अरहर के समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि सरकारी खरीद केंद्रों में समर्थन मूल्य का बैनर लगाया जाए। अभी तक की गई खरीद के रजिस्टर की जांच करने, किसानों के नाम व खसरा का केंद्र प्रभारी के रजिस्टर से मिलान करने, तकपट्टी व 6 आर तुरंत देने, प्रतिदिन खरीद का विवरण जिला नोडल अधिकारी व किसानों का बताने, मंडी में प्रवेश पर्चियां व कुल खरीद की जांच कराने, खरीद की ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी जिले के अधिकारियों को उपलब्ध कराने की मांग की है। अध्यक्ष गुलाब सिंह, रामकुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...