गोपालगंज, जुलाई 5 -- - केंद्र सरकार ने नीति में किया बदलाव, बीज वितरण योजना बंद - किसानों में बढ़ी चिंता, खुले बाजार पर निर्भर होने की मजबूरी कुचायकोट, एक संवाददाता। जिले के किसानों को खेती के लिए केन्द्रीय कृषि विज्ञान केंद्र, सिपाया से उन्नत बीज नहीं मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा नीति में बदलाव के बाद कृषि विज्ञान केंद्र ने बीज वितरण कार्यक्रम को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब तक सिपाया केंद्र से हर वर्ष चयनित गांवों के किसानों को मकई, चना, अरहर, सरसों, तोरा, गेहूं और धान जैसी फसलों के उन्नत बीज कम लागत पर उपलब्ध कराए जाते थे। इससे किसानों को न केवल गुणवत्तापूर्ण बीज मिलता था, बल्कि उत्पादन में भी वृद्धि होती थी। बीज वितरण बंद होने की खबर मिलते ही किसानों में मायूसी छा गई है। विजयपुर के किसान राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हम वर्षों से कृषि...