कुशीनगर, जनवरी 23 -- कुशीनगर। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत चार दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र पडरौना में किया गया। मेले के अंतिम दिन का किसानों का अनुदान पर कृषि यंत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विजय कुमार दुबे सांसद कुशीनगर एवं विनय प्रकाश गोंड विधायक रामकोला ने कहा कि विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों एवं एफपीओ द्वारा लगाए गए कृषि प्रदर्शनी सराहनीय रही है। राजेश श्रीवास्तव जादूगर ने कृषि योजनाओं की जानकारी रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। डा. विनय कुमार मिश्र वैज्ञानिक गन्ना अनुसंधान संस्थान सेवरही ने बसंतकालीन गन्ने की खेती, जबकि डा. शमशेर सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र सरगटिया ने जैविक एवं प्राकृतिक खेती तथा कद्दू वर्गीय सब्जियों की खेती पर विस्तार से जानकारी दी। उप कृष...