पाकुड़, सितम्बर 25 -- पाकुड़। प्रतिनिधि खरीफ के सीजन में पाकुड़ सहित पूरे जिले में मुख्य रूप से धान, मक्का, बजरा की खेती की जाती है। इस बार जूल माह से ही लगातार बारिश होने से खेतों में धान की फसल बेहतर तरीके से लगी है। धान के साथ-साथ किसान मक्का, बजरा, बरबट्टी की खेती अपेक्षाकृत अच्छी हुई है। फसल की अच्छी पैदावार के लिए किसान खेत में खाद का उपयोग करते हैं। सरकार द्वारा भी निजी दुकानों तथा लैम्पस के माध्यम से किसानों को धान, बरबट्टी, मक्का का बीज समय पर उपलब्ध कराया गया है। पाकुड़ में जरूरत के मुताबिक कृषि विभाग के द्वारा खाद का डिमांड भेजा गया था। डिमाडं भेजने के बाद अबतक अनुदानित खाद विभाग को उपलब्ध नहीं हुआ है। किसान विभाग से खाद मिलने का उम्मीद किया था परंतु उसे बाजार से खरीदार कर खेतों में उपयोग करना पड़ा। किसान जिले के 150 एक्टिव खाद ...