गोपालगंज, जुलाई 25 -- कलेक्ट्रेट में डीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई सिधवलिया स्थित क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने व आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहित करने को लेकर लिए गए कई निर्णय गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को सिधवलिया स्थित क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम पवन कुमार सिन्हा ने की। बैठक में ईख पदाधिकारी गोपालगंज-सह-सचिव, चीनी मिल प्रबंधन एवं परिषद के अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में किसानों की कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने एवं आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई अहम निर्णय लिए गए। परिषद ने यह निर्णय लिया कि किसानों को 50% अनुदानित दर पर विविध प्रकार के कृषि यंत्र जैसे- ट्रेंच ओपनर, रीजर, डिस्क हैरो आदि प्रदान किए जाएंगे। साथ ही रोग नियंत्रण के लिए...