अररिया, जून 12 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कृषि विभाग किसानों को उन्नत किस्म के धान, अरहर व ढैंचा का बीज अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। धान के लिए दो तरह के बीज सीएस सीड्स व शंकर धान दे रही है। प्रशिक्षु बीएओ सोनू कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान, अरहर व ढैंचा के बीज अनुदानित दर पर दिए जा रहे हैं। कुर्साकांटा प्रखंड में 116 क्विंटल धान किसानों को अनुदानित दर पर मिलेगा। इनमें से सीएस सीड्स 89 क्विंटल व शंकर धान सीड्स 27 क्विंटल शामिल हैं। सरकारी रेट के अनुसार धान के बीज का दाम 44 रुपये प्रति किलो निर्धारित है। छह किलो धान के बीज का रेट 264 रुपये निर्धारित है लेकिन 90 प्रतिशत अनुदान मिलने के कारण मात्र 44 रुपये में छह किलो बीज दिया जा रहा है। अन्य 10 वर्ष से कम आयु के प्रभेद बीज का सरकारी दर 42 रुपये प्र...