पाकुड़, नवम्बर 17 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के आवासीय कार्यालय पाकुड़िया में रविवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता सह भूमि संरक्षण निदेशालय झारखंड व भूमि संरक्षण विभाग अमड़ापाड़ा की ओर से किसानों के बीच कृषि यंत्र अनुदानित दर पर वितरण किया गया। मौके पर विधायक ने महेशपुर विधानसभा अंतर्गत दो कृषकों के बीच पावर टीलर यन्त्र का वितरण किया। इस दौरान भूमि संरक्षण पदाधिकारी सूचित एक्का, सुपरवाइजर गौतम कुमार, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित अन्य उपस्थित थे। इस दौरान विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा अनुदान में प्राप्त कृषि यंत्र से कृषक खेती कर लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि प्राप्त यंत्र किसी भी कीमत में दूसरे को नहीं बेचें। सरकार द्वारा कृषि यंत्र किसानों को उपलब्...