कटिहार, नवम्बर 23 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र कृषि विभाग के द्वारा रबी मौसम में ई किसान भवन डंडखोरा में अनुदानित दर पर गेहूं दलहन मटर सरसों मसूर चना बीज का वितरण किया जा रहा है। 50 से लेकर 90 फीसदी के अनुदान पर किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है । इस बार नई व्यवस्था के तहत किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है और फिंगर मशीन में अंगूठा लगाकर बीज वितरण किया जा रहा है। बीज वितरण में पूरी पारदर्शिता बढ़ती जा रही है। गेहूं बीज में आत्मनिर्भरता के लिए किसानों के बीच मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत बीज का वितरण किया जा रहा है ।इस योजना के तहत प्रत्येक राजस्व ग्राम के दो ही किसानों का चयन कर बीज दिया जा रहा है ।इसके साथ ही प्रत्यक्षण को लेकर विभिन्न योजनाओं में बीज का वितरण किया जा रहा है। मौके पर किसान सलाहकार मोहम्मद शाहनवाज अहमद...