संतकबीरनगर, अगस्त 30 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खाद की कालाबाजारी पकड़े जाने के बाद जिले के चार उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यह चारो उर्वरक विक्रेता जिन किसानों को खाद बेचने के लिए किसान का अंगूठा लगवाया है उन किसानों को वास्तव में उतनी खाद दी ही नहीं। या फिर किसान को कम खेत होने के बावजूद अधिक खाद दिया है। जांच में खाद की हेराफेरी पाए जाने पर चार दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। जिले में यूरिया खाद के लिए त्राहि-त्राहि मची थी और किसान इस दुकान से लेकर उस दुकान तक यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे थे। वहीं पर कुछ दुकानदार खाद की हेरफेरी करने में जुटे हुए थे। जिले के चार दुकानदार ऐसे भी पाए गए जो किसान के नाम जरूरत से तीन से चार गुना तक यूरिया बेच दिया था। मामले की जांच शुरू हुई तो पता चल कि किसान दो बोरी खाद ...