कौशाम्बी, जुलाई 2 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में कृषि, लघु सिंचाई, कृषि संवर्गीय एवं पशु पालन विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कृषकों को योजनाओं का अधिक लाभ मिलना चाहिए। कहा कि विगत वर्ष के सापेक्ष लाभान्वित किए गए कृषकों के सापेक्ष वर्तमान वर्ष में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किए जाने की योजना सम्बंधित विभागाध्यक्ष तैयार करें। जिले में बागवानी के लिए केला, आंवला, नीबू, ड्रेगन फ्रूट, पपीता व सब्जी के उत्पादन क्षेत्र को अधिक से अधिक बढ़ाया जाए और इसके लिए कृषकों को प्रशिक्षित किया जाए। मृदा परीक्षण, जैविक खेती एवं प्रदर्शन के लिए अधिक से अधिक क्षेत्रों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई क...