देवघर, नवम्बर 4 -- देवघर,प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी देवघर के प्रशिक्षण भवन में सोमवार को एनएमओई आयल सीड्स योजना अंतर्गत वैल्यू चैन पार्टनर के तहत आत्मा विभाग के सौजन्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सह जिला उद्यान पदाधिकारी यश राज, केवीके देवघर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ.राजन कुमार ओझा, पौधा संरक्षण वैज्ञानिक डॉ.विवेक कश्यप, पशु वैज्ञानिक डॉ.पूनम सोरेन व मौसम वैज्ञानिक शॉओन चक्रवर्ती द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मोहनपुर एवं सोनारायठाढ़ी प्रखंड के किसानों को तिलहनी फसलों की उत्पादकता को बढ़ाते हुए अधिक से अधिक उत्पादन लेने से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए अच्छी कृषि पद्धति के तहत तकनीकी जानकारी भी दी गई। ...