नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- यूपी में योगगी सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 30 रुपए प्रति कुन्तल बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह अब तक की ऐतिहासिक वृद्धि बताई जा रही है। सरकार द्वारा घोषित नए दरों के अनुसार, अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति कुन्तल और सामान्य प्रजाति का 390 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। इस वृद्धि से प्रदेश के किसानों को लगभग 3,000 रुपए करोड़ का अतिरिक्त भुगतान होगा। आपको बता दें कि वर्ष 2017 से योगी सरकार ने अब तक गन्ने के समर्थन मूल्य में चार बार वृद्धि की है। इस अवधि में गन्ना किसानों को कुल 2,90,225 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है, जबकि साल 2007 से 2017 तक केवल 1,47,346 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ ...