गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। जय किसान आंदोलन के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रदेव यादव के आकस्मिक निधन पर मंगलवार को शहर के भारद्वाज भवन, लंका में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। वक्ताओं ने डॉ. यादव के लंबे राजनीतिक और सामाजिक जीवन को याद करते हुए कहा कि उनका जाना किसान आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है। किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन राम ने बताया कि डॉ. चन्द्रदेव यादव ने केंद्रीय विद्यालय में अध्यापक पद से सेवानिवृत्ति के बाद अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की। प्रोफेसर आनंद कुमार और राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर योगेंद्र यादव से प्रभावित होकर वे किसान आंदोलनों और सामाजिक कार्यक्रमों की अग्रिम पंक्ति में सक्रिय रहे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अमेरिका यादव ने कहा कि उन्होंने किसानों, मजदूरों और समाज के ...