बागपत, नवम्बर 18 -- खेकड़ा। कृषि विज्ञान केंद्र बागपत में मंगलवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में किसानों के हित में निर्णय लिए गए। वार्षिक कार्ययोजना जारी की गई। बैठक में मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से आए डा. पीके सिंह, डा. एसके लोधी और डा. मुकेश कुमार की टीम की अध्यक्षता में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। केंद्र प्रभारी डा. लक्ष्मीकांत ने पिछले वर्ष के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रक्षेत्र परीक्षण, प्रदर्शन, बीज उत्पादन और प्रसार कार्यक्रमों की जानकारी दी और आगामी वर्ष की कार्य योजना भी प्रस्तुत की। उद्यान वैज्ञानिक डा. अनन्त कुमार ने आम, अमरूद, भिंडी, गोभी आदि में पोषक तत्व प्रबंधन पर किए गए कार्यों की जानकारी दी। फसल उत्पादन वैज्ञानिक डा. विकास कुमार ने गन्ने और अन्य खाद्यान्न ...