खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता किसानों के हितों का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है। किसान हमारे अन्नदाता हैं। यह बातें शहर के सुर्यमंदिर चौक पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में भाजपा नेता सीए अनुज कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार भी लगातार किसानों के आर्थिक उन्नति को लेकर योजनाएं चला रही है। किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन हो। इसके लिए भी सरकार लगातार किसानों को कृषि यंत्रों एवं बीजों पर अनुदान दे रही है। कार्यक्रम के दौरान बिहार बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान खगड़िया प्रखंड के एनएच 31 रहीमपुर से राजेंद्र चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल तक काफी संख्या में किसान व भाजपा नेता व कार्यकत्र्ताओं ने रोड शो में भग लिया। सीए अनु...