बरेली, नवम्बर 11 -- सोमवार को किसानों ने पकड़ा था, खाद्य विपणन अधिकारी की तहरीर पर हुई कार्रवाई नवाबगंज, संवाददाता। किसानों से औने-पौने दामों में धान खरीदकर उप मंडी के धान क्रय केंद्रों पर बेच मुनाफा कमाने वाले बिचौलिया के खिलाफ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने उसके पास मिले अन्य किसानों के अभिलेख पुलिस के हवाले कर दिए हैं। किसानों का धान खरीदने के लिए उप मंडी स्थल में 16 धान क्रय केंद्र खुले हैं, लेकिन इन पर बिचौलिए हावी हो गए हैं। वह किसानों से सस्ते दामों में धान खरीद कर उसे धान क्रय केंद्र पर तौल करा लेते हैं। आरोप है कि समुहा गांव का सुरेंद्र कुमार पुत्र पन्नालाल सात नवंबर को चार-पांच लोगों के साथ उपमंडी स्थल में बातचीत कर रहा था कि उसने 1670 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से धान खरीदा है। किसान...