पटना, जून 13 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान किसानों से प्राप्त सुझाव कृषि नीति बनाने में मददगार होंगे। इससे कृषि वैज्ञनिकों किसानों की जरूरतों का पता चला है। अभियान के दौरान पता चला कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज शृंखला एवं बीज हब को सुदृढ़ किया जाना जरूरी है। आईसीएआर पटना के निदेशक डॉ. अनूप दास ने शुक्रवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान की समीक्षा के दौरान ये बातें कही। मौके पर अभियान में शामिल कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने अनुभव साझा किए। बिहार और झारखंड के नोडल अधिकारी डॉ. अनूप दास ने कहा कि अभियान से वैज्ञानिकों को किसानों की आवश्यकताओं एवं उनकी खेती से जुड़ी समस्याओं की प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त हुई। इससे भविष्य के अनुसंधान एवं प्रसार गतिविधियों को किसानों की जमीनी जरूरतों के अनुरूप ढालने में सहा...