मुरादाबाद, दिसम्बर 6 -- भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष मनवीर सिंह ने एसडीएम विनय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी शुगर मिल द्वारा क्षेत्रीय किसानों की सामान्य प्रजाति के गन्ने को न लेकर किसानों का शोषण किया जा रहा है, जिससे किसान परेशान है। धान क्रय केंद्र पर धान खरीद में धांधली को लेकर भी शिकायत की गई थी,जिस पर टीम गठित हो गई थी परंतु एक सप्ताह बीतने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है, साथ ही ऐसी कोई सूचना भी नहीं दी गई है। गन्ना मिल द्वारा किसानों के खेत में गन्ने का बीज रोका गया था जिसका अतिरिक्त मूल्य अलग से किसान को देना था, परंतु मिल द्वारा अभी तक उनका भुगतान नहीं दिया गया है। सफीलपुर फीडर पर किसानों को बिजली नहीं दी जा रही है पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गन्ना मिल द्वारा घ...