लखीसराय, जुलाई 26 -- बड़हिया, एक संवाददाता। लंबित व विशेष मामलों के निष्पादन को लेकर पुलिस बल सक्रिय है। इस कड़ी में गुरुवार की देर रात छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित सम्बलगढ़ दरियापुर निवासी बीनो पासवान के 37 वर्षीय पुत्र सुधीर पासवान के रूप में हुई। इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया की दो महीने पूर्व थाना क्षेत्र के दर्जनों किसानों के साथ व्यापारिक ठगी की गई थी। लखीसराय के एक व्यापारी सुरेंद्र साव ने बीते अप्रैल महीने में काफी किसानों के अनाज (मसूर गेंहूं आदि) को खरीद कर बगैर भुगतान किये भाग जाना हुआ था। जिसे हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले में व्यापारी के सहयोगी व मददगार रहा मुंशी सुधीर पासवान लगातार फरार चल रहा था। जिसे छापेमारी कर घर स...