मुजफ्फर नगर, मई 1 -- कमला नेहरू नगर में गुरुवार को किसानों की महापंचायत हुई। इसमें भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल वक्त है, लेकिन किसान संघर्ष जारी रखें। संगठन उनके साथ है और मिलकर संघर्ष करेंगे। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकृत जमीन के बढ़े मुआवजे की मांग करते हुए चार गांवों के किसान करीब दस साल से कमला नेहरू नगर में धरना दे रहे है। गुरुवार को धरनास्थल पर किसानों ने महापंचायत बुलाई। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैट ने अपना समर्थन किसानों को दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को किसानों की जमीन का मुआवजा देना होगा। इसके लिए हिम्मत और हौसले के साथ काम लेने की जरूरत है। किसानों को अपने अधिकारों के लिए मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है, वे लोग किसानों को बांटना ...