लखनऊ, जून 2 -- शेरपुर लवल में चकबंदी कराये जाने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने चौपाल लगाकर प्रदर्शन किया। जानकारी पाकर ग्रामीणों के बीच पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर व क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमरेश रावत पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा। अगर जरूरत पड़ी तो वह ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने पूरे मामले को विधानसभा में रखने की बात कही। निगोहां के शेरपुर लवल में बीते कई वर्षो से चकबंदी को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को चकबंदी अधिकारियों को गांव आना था। इसकी जानकारी होते ही किसान गांव के बाहर टेंट लगाकर चकबंदी के विरोध में चौपाल लगाकर बैठ गए। जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक भी ग्रामीणों के बीच पहुंच गए। साथ ही एसडीएम न...