कौशाम्बी, जनवरी 15 -- महेवाघाट, हिन्दुस्तान संवाद भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) की बैठक गुरुवार को नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में हुई। इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श करते हुए निस्तारण की रणनीति बनाई गई। बैठक में जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है। किसानों का धान न तो समर्थन मूल्य पर लिया जा रहा है ना ही किसानों का समय से पैसा मिल रहा है। इससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में पानी की टंकी बनवा दी गई है वह अभी ना तो चालू नहीं हुई है और जहां चालू भी है वहां सही तरीके से सप्लाई नहीं की जा रही है। पाइपलाइन बिछाने में जो नाली खोद दी गई है उसकी आज तक मरम्मत भी नहीं की गई है। इससे लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत ह...