हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिनांक 01 अक्टूबर से धान, बाजरा व मक्का क्रय किये जाने हेतु कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय करने के निर्देश दिए। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त क्रय केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को तत्काल पूर्ण करते हुए धान, बाजरा व मक्का क्रय करने के निर्देश दिए। क्रय केन्द्रों पर निर्बाध रूप से धान क्रय किये जाने हेतु समस्त उपकरणों जैसे इलैक्ट्रानिक काँटे, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर, विनोइंग फैन, ई-पॉप मशीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने करने के निर्देश दिए। क्रय केन्द्रों पर बोरे तथा अन्य सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ अधिक से अधिक कृषकों का ऑनलाइन पंजी...