जौनपुर, जुलाई 10 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक मुख्यालय पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन ने किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सात सूत्रीय मांपत्र खण्ड विकास अधिकारी सूर्यकांत पाण्डेय को सौंपा। मांग पत्र में विकासखंड मुंगराबादशाहपुर के सोहासा, भीखपुर, सेमरी, लौह, मड़वादोदक, बनकट गांवों में बनवाये गये शौचालयों की जांच कराने की मांग की। कहा कि गरीब एवं असहाय लोगों को वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन देने के लिए ग्राम स्तर पर कैम्प लगाया जाए। विकास खण्ड के सभी समितियों पर यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराई जाए। सभी नहरों मे पानी उपलब्ध करायी जाए। मंडी समिति में अवैध रूप से कब्जा किए व्यापारियों को हटवाए जाए। विकास खंड के सभी गांवों की नाला नाली को साफ सफाई कराई जाए।...