बलरामपुर, अगस्त 26 -- सौंपा ज्ञापन बलरामपुर, संवाददाता। जिले के वकील किसान के समर्थन में उतर आए हैं। किसानों को यूरिया न मिलने से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता को सौपा है। अधिवक्ताओं ने मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला युवा अधिवक्ता एसोसिएशन के नेतृत्व में जिले के वकील सदर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। अधिवक्ताओं ने किसानों को नियमित समय पर जरूरत के आधार पर खाद उपलब्ध कराने के बाद कही है। जिला बार अध्यक्ष अजय बाहर सिंह व दि कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हम अधिवक्ता किसान के परिवार से हैं। किसानों को कड़ी धूप व भूखे प्यासे रहकर लाइन में लगना पड़ता है। उसके बावजूद किसानों को आवश्यक मात्रा में यूरिया नहीं मिल पाता है। कभी-कभी बिना यूरिया मिले वापस ल...